मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Sultania Hospital: सुल्तानिया अस्पताल में महिला की मौत, कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रबंधन पर लगाया मामला छुपाने का आरोप - भोपाल गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत

भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला सागर के एक परिवार का है, जहां गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई, लेकिन अस्पताल ने उसका गर्भ नहीं निकाला इससे उसका पेट फूल गया और पति इसी हालत में उसे श्मशान लेकर गया.(Bhopal Sultania Hospital Pregnant Woman Died) (Sagar Woman Died In Sultania Hospital Bhopal)

Bhopal Sultania Hospital
सुल्तानिया अस्पताल में महिला की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 8:11 AM IST

भोपाल। एक ओर सुल्तानिया की शिफ्टिंग चल रही है, वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का एक मामला भी सामने आया है. सागर की रहने वाले एक मजदूर की पत्नी की गर्भावस्था के दौरान मौत हो गई, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उसका गर्भ नहीं निकाला और उसका पेट फूलता रहा. बमुश्किल उसके पति ने उसका अंतिम संस्कार किया. (Bhopal Sultania Hospital Pregnant Woman Died) (Sagar Woman Died In Sultania Hospital Bhopal)

भोपाल सुल्तानिया में हुई महिला की मौत

अस्पताल पुराने ढर्रे पर बरकरार:सोमवार से सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. यह कवायद इसलिए की जा रही है जिससे सुल्तानिया की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो सकें, लेकिन लगता है सुल्तानिया अस्पताल अपने पुराने ढर्रे पर ही बरकरार रहेगा. मृतका के पति विनोद बंसल ने बताया कि उसकी पत्नी रानी को 9 माह की गर्भवती थी, परिजन उसे सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे. यहां उसे भर्ती तो कर दिया गया, लेकिन उसकी सांस फूल रही थी. उसे ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही पत्नी रानी ने दम तोड़ दिया.

बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोध में शामिल हुए भोपाल AIIMS और सुल्तानिया अस्पताल, 116 देशों में एक साथ हुआ रिसर्च

कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप:अस्पताल में मौजूद स्टाफ डॉक्टरों ने कहा कि, उसकी पत्नी मर चुकी है, इसलिए उसे यहां से लेकर चले जाएं. इधर विनोद का कहना है कि पत्नी के पेट में बच्चा जीवित है या मर गया यह भी अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बताया और वैसे ही मुझे वापस भेज दिया. मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि "मध्य प्रदेश में एक ओर सरकार सुल्तानिया अस्पताल को बेहतर करने के लिए हमीदिया में शिफ्ट कर रही है, वहीं दूसरी ओर सुल्तानिया में महिला की मौत हो जाती है और मामले को अस्पताल प्रबंधन छुपाने में लगा रहा." (Bhopal Sultania Hospital Pregnant Woman Died) (Sagar Woman Died In Sultania Hospital Bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details