मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Suicide: 16 साल के छात्र ने छात्रावास में लगाई फांसी, आत्महत्या के कारण अज्ञात - 10th student hanged in Bhopal

राजधानी भोपाल के श्रमोदय विद्यालय के हॉस्टल में दमोह के रहने वाले एक 10वीं के छात्र अभिषेक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. अभिषेक जब लंच के बाद वापस नहीं पहुंचा तो गिनती के दौरान पता चला कि वह उपस्थित नहीं है.

Student hanged in Bhopal
भोपाल में छात्र ने लगाई फांसी

By

Published : Aug 7, 2022, 3:49 PM IST

भोपाल। राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र के मुगालिया छाप में श्रमोदय विद्यालय के हॉस्टल में 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह लंच में अपने कमरे में गया था, पुलिस ने मृतक का कमरा सील कर दिया है. मृतक के परिजन दमोह के रहने वाले हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है. जिसके बाद उसका पीएम कराया जाएगा. भोपाल के थाना खजूरी सड़क की प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि अभिषेक दमोह जिले का रहने वाला था, वह श्रमोदय विद्यालय में 10वीं में पढ़ता था और वहीं हॉस्टल में रहता था. अभिषेक ने लंच टाइम के दौरान अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. इस दौरान अभिषेक और उसका दोस्त ऊपर वाले माले पर थे.

Govind Singh Letter to Shivraj : MPIDC की प्रबंधक रानी शर्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच हो

लंच के बाद ही अटेंडेंस में अभिषेक नहीं था तो पता चला: लंच के बाद क्लास शुरू होने के बाद गिनती की गई, तो अभिषेक और उसका साथी उपस्थित नहीं थे. शिक्षक ने बच्चों से पूछताछ की और खुद उसके कमरे पर पहुंचे. इस दौरान वहां मिले अभिषेक के साथी ने बताया कि अभिषेक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रहा. किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अभिषेक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details