भोपाल। कहते हैं कि अगर आप में हौसला हो तो हर समस्या से पार पाया जा सकता है. फिर चाहे आर्थिक स्थिति ही कमजोर क्यों ना हो. आपके मन में कुछ पाने का माद्दा है तो आप आगे निकल जाते हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है भोपाल की रहने वाली रुषा तंवर ने. वह इंग्लैंड में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. बैरागढ़ के आर्मी पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा रुषा, वहां जाने के लिए तैयारियां कर रही हैं. यह टूर्नामेंट 5 से 12 सितंबर के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा.
कई गोल्ड जीत चुकी हैं :रुषा बताती हैं कि उन्होंने अभी तक कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया है, जबकि सीएम कप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है. रुषा के पिता रविंद्र तवर 22 साल तक नौकरी करने के बाद आर्मी से इसी साल रिटायर हुए हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्होंने घर बनाने के लिए पूरा पैसा उसमें लगा दिया. रुषा को इंग्लैंड भेजने के लिए ₹275000 की जरूरत थी. इसको लेकर रुषा के पिता ने सभी से दरखास्त की. वह बताते हैं कि इस बारे में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा से लेकर अन्य लोगों से मदद मांगी गई, उन्होंने भरोसा दिलाया है.