भोपाल। राजधानी की नई महापौर मालती राय ने आज शपथ ली. आईएसबीटी परिसर में 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ, जहां भोपाल महापौर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शपथ दिलवाई. इसके बाद अब 85 पार्षदों ने 17-17 के बैच में शपथ गृहण की. (Bhopal Mayor Oath Ceremony)
Bhopal Mayor Oath Ceremony: महापौर मालती राय समेत 85 पार्षदों ने ली शपथ, आज लग सकती है BJP नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर
भोपाल महापौर मालती राय के अलावा 85 पार्षद आज सीएम शिवराज और कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में शपथ गृहण की. (Bhopal Mayor Oath Ceremony) इसके अलावा आज ही भाजपा नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगा सकती है.
सीएम समेत ये नेता रहे मौजूद:बता दें कि राजधानी भोपाल में महापौर के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आईएसबीटी परिसर में डोम तैयार किया गया है, जहां एक हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर सीएम शिवराज के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग विधायक रामेश्वर शर्मा विधायक कृष्णा गौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.(Bhopal Mayor Oath Ceremony)
आज लगेगी भाजपा नगर निगम अध्यक्ष के नाम पर मुहर:इसके साथ ही भोपाल नगर निगम अध्यक्ष के नाम तय करने को लेकर फैसला भी आज यानी शनिवार को आने की उम्मीद है. दरअसल भाजपा ने पार्षदों में से नाम तय करने के लिए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को पर्यवेक्षक बनाया है, इसके लिए निगम के अध्यक्ष का चुनाव 8 अगस्त को होना है. इससे पहले आज भाजपा बीजेपी अध्यक्ष का नाम तय कर सकती है. भाजपा सदस्य अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षक पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे, जिसके बाद एक नाम पर सहमति नहीं बनने पर तीन नामों का पैनल बनाकर पार्टी को देंगें. बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री चौहान अध्यक्ष के नाम पर अंतिम फैसला लेंगे.