मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP: अस्पताल आग हादसा मामले में कांग्रेस का आरोप, BJP नेता डिनर में थे मस्त, 15 दिन में जाएगी शिवराज की कुर्सी

MP की राजधानी भोपाल में कमला नेहरु अस्पताल के वार्ड में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार कर चुकी है. कमलनाथ ने इसे लेकर कहा है कि सरकार अस्पतालों में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने में नाकाम रही है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है कि अगले 15 दिनों में शिवराज सिंह की कुर्सी चली जाएगी. उन्होने कहा कि बच्चों की मौत खाली नहीं जाएगी. कांग्रेस इसे लेकर आंदोलन करेगी. उन्होने कहा कि मैं यह बात दावे के साथ कह रहा हूं, शिवराज सिंह 17 साल से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं और अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ऐसे में मध्यप्रदेश का क्या हाल होगा?

Bhopal accident: Congress alleges government is busy in dinner, Shivraj's chair will go in 15 days
भोपाल हादसा: कांग्रेस का आरोप सरकार डिनर में मस्त, 15 दिन में जाएगी शिवराज की कुर्सी

By

Published : Nov 9, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 3:17 PM IST

भोपाल। कमला नेहरु अस्पताल के वार्ड में बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार कर चुकी है. कमलनाथ ने इसे लेकर कहा है कि सरकार अस्पतालों में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने में नाकाम रही है. वहीं बच्चों की मौत पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा दावा किया है कि अगले 15 दिनों में शिवराज सिंह की कुर्सी चली जाएगी. उन्होने कहा कि बच्चों की मौत खाली नहीं जाएगी. कांग्रेस इसे लेकर आंदोलन करेगी. 15 दिन के भीतर सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होने यह भी कहा कि मैं यह बात दावे के साथ कह रहा हूं. शिवराज सिंह 17 साल से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं और अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ऐसे में मध्यप्रदेश का क्या हाल होगा? एक अविवेकपूर्ण दृष्टिकोण का मालिक शख्स इस प्रदेश का मुखिया है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का दावा, अगले 15 दिनों में शिवराज सिंह की कुर्सी चली जाएगी

शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है, बड़ी गहरी राज कराएंगे लेकिन नतीजा पहले कि तरह कुछ नहीं निकलेगा. विश्वास सारंग जी कह रहे हैं कि 3 दिन में व्यवस्थाएं सही कर देंगे, जाने कौन सी हड़प्पा संस्कृति की खुदाई से जादू करने वाले हैं? इतने महत्वपूर्ण उपकरण जीवन सुरक्षा के लिए खराब पड़े थे, सरकार की तरफ से कोई मॉनिटरिंग ही नहीं है. सिर्फ हवा हवाई किले बना कर लोगों को सपने दिखा रहे हैं. लोग मर रहे हैं मगर इन बच्चों की मौत खाली नहीं जाएगी. सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री

इधर कमला नेहरू हादसे में संभागायुक्त गुलशन बामरा ने भी बयान दिया है.

अभी तक 4 बच्चों की ही मौत हुई है. कमेटी बनाकर जांच की जा रही है. कुछ बच्चे अभी भी क्रिटिकल कंडीशन में हैं, लगातार प्रयास किया जा रहा है कि उन्हे बचाया जा सके. दो-तीन दिन में वापस वार्ड को उसी रूप में लाने का किया जा रहा प्रयास. फायर सेफ्टी को लेकर उन्होने कहा कि बिल्डिंग बहुत पुरानी है, ऐसे में फायर सेफ्टी के तमाम इंतजाम भी देखने में आया हूं . जो भी निर्णय होगा जांच कमेटी लेगी. गुलशन बामरा, संभागायुक्त भोपाल.

इधर मृत बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब बच्चे आए थे तब ठीक थे, लेकिन बावजूद उसके अब उनकी मौत हो गई है. ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर सवालिया निशान लगाए हैं. इनका आरोप है कि जब हादसा हुआ तब परिजनों को नीचे भेज दिया था नहीं तो अपने बच्चों को वो बचा लेते.

भोपाल हादसा: शिवराज ने भोज निरस्त किया, कमलनाथ ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. सरकार बचाव व राहत कार्य के सभी आवश्यक इंतजाम करे. इस दुखद घटना के बाद से भर्ती बच्चों के परिजन बेहाल है. सरकार भर्ती बच्चों के अन्य अस्पतालो में इलाज की समुचित व्यवस्था करे, ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी बच्चे सकुशल हो.' उन्होने इस हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि, इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

इस मामले में नरेंद्र सलूजा ने सरकार पर कई सवार खड़े किए. उन्होने इस मामले में ट्वीट करके आरोप लगाया कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में रात 8.30 बजे आग लगी, 9.30 तक भाजपा सरकार का डिनर चलता रहा, जीत की बधाइयाँ चलती रही, ज़िम्मेदार मौक़े पर पहुँचे तक नही और इस घटना के बाद आज दोपहर का भोज निरस्त कर दिया गया…?

सीएम ने कहा दोषियों पर होगा एक्शन

वहीं इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल की हृदय विदारक घटना से आत्मा व्यथित है. यह आपराधिक लापरवाही है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. सीएम ने एमपी के सरकारी और प्रायवेट अस्पतालों का तत्काल फायर सेफ्टी आडिट कराने का निर्देश भी जारी किया. और कहा कि वह सभी उपाय करने होंगे जिससे ऐसी घटना का दोहराव ना हो.

Last Updated : Nov 9, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details