भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. भोपाल के उपनगर बैरागढ की रहने वाली 14 साल की नाबालिग को पड़ोस में रहने वाला 33 साल का शादीशुदा युवक हवस का शिकार बना रहा था. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर बुलाकर किया रेप: घटना भोपाल के उपनगर बैरागढ इलाके की है. प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी दसवीं में पढ़ती है. उसके पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा युवक ने इसी साल मार्च महीने में जब उसकी पत्नी बाजार गई थी तब बहाने से बच्ची को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह उसे धमकाकर लगातार उसका शोषण करने लगा.