भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. Shivraj Cabinet Meeting Today इसमें राज्य सरकार सरकारी बेड़े में शामिल हेलीकॉप्टर बेल-430 Helicopter Bell-430, हेलीकॉप्टर उसके स्पेयर्स पार्ट्स और इंजन बेचेगी. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में नई यूनिवर्सिटी खोलने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. प्रदेश में तेज बारिश होने के कारण सीएम शिवराज मिनट-टू-मिनट सभी जिला कलेक्टरों से जानकारी जुटा रहे हैं. अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. cabinet meeting cm shivraj
हेलीकॉप्टर खरीददार की तलाश: राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर बेल-430 को 1998 में खरीदा था. 2002 में इंदौर से राघोगढ़ की उड़ान के दौरान यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पिछले 10 सालों से इस हेलीकॉप्टर को बेचे जाने के लिए सरकार खरीददार की तलाश कर रही थी. 31 मई को हेलीकॉप्टर को ऐसे इंटरप्राइजेज कंपनी ने 2.57 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. उसका अनुमोदन मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा.
नई यूनिवर्सिटी खोलने के प्रस्ताव: कैबिनेट की बैठक में निजी क्षेत्र में नए विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसमें इंदौर में प्रेस्टीज विश्वविद्यालय. भोपाल के टाइम्स विश्वविद्यालय. डॉ प्रीति ग्लोबल विश्वविद्यालय. शिवपुरी इंदौर एलएनसीटी विद्यापीठ. देवास अमलतास विश्वविद्यालय. सीहोर आर्यावर्त विश्वविद्यालय और ग्वालियर विक्रांत विश्वविद्यालय को खोलने के प्रस्ताव को कैबिनेट पर लाया जाएगा.
MP Heavy Rain शिवराज सिंह ने बुलाई आपात बैठक, प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के हालात पर चर्चा
कलेक्टरों से जुटा रहे जानकारी:मध्य प्रदेश में भारी बारिश से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बांध भी लबालब भर गए हैं. ऐसे में बाढ़ की स्थिति से निपटने की व्यापक तैयारियां की गई हैं. भारी बारिश के चलते भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक की थी. मिनट-टू-मिनट प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से जानकारी भी जुटा रहे हैं. अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.