मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal School Bus Rape स्कूल बस में रेप से जुड़ा नया खुलासा, शिकायत के बाद भी दरिंदा बस में था मौजूद

भोपाल के बिलाबॉग स्कूल में तीन साल की बच्ची से हुई रेप की घटना के मामले में वो सच्चाई सामने आई है जो इस बेहद गंभीर घटना में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के साथ उसके रवैये पर भी सवाल खड़े करती है. इस मामले में परिजनों से हुई बातचीत के बाद ईटीवी भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अंदेशा ये भी था कि अगर परिजन घटना के दिन से ही अपनी बेटी को स्कूल भेजना बंद ना करते तो आरोपी किसी और बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. (Bhopal School Bus Rape) (Bhopal billabong school rape case) (Bhopal School bus driver rape nursery student) (Bhopal school bus driver Rape)

Bhopal School Bus Rape
स्कूल बस में रेप

By

Published : Sep 15, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 1:30 PM IST

भोपाल। बिलाबॉग स्कूल में तीन साल की बच्ची से हुई रेप की घटना में जिस ड्राइवर ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ ज्यादती का जुर्म कुबूल किया है. परिजनों ने उसके खिलाफ स्कूल प्रबंधन से जब उसकी शिकायत की उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया. हैरानी की बात तो यह है कि जब वीकेंड के बाद दोबारा स्कूल खुले तो बच्ची को लेने आई बस और उसका ड्राइवर तो बदल गया था, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाला दरिंदा भी इस बस में मौजूद था. बच्ची ने भी तस्वीर देखने के बाद इसकी शिनाख्त कर ली. आरोपी ड्राइवर की शिकायत करने के बावजूद पीड़ित बच्ची को लेने बस में एक महिला समेत तीन पुरुषों की फौज आई थी. परिजनों के पास इसका वीडियो भी मौजूद है. (Bhopal billabong school rape case)

स्कूल प्रबंधन ने नहीं लिया समय पर एक्शन:बच्ची के परिजनों ने पहले इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो उन्हे भरोसा दिलाया गया कि पूरी पड़ताल के बाद उन्हें बुलाया जाएगा. जब दुबारा परिजनों ने इस मामले पर स्कूल प्रबंधन से बात करनी चाही तो कहा गया कि अभी स्कूल में ओरिएंटेशन है. इसलिए समय नहीं दे पाएंगे. इतनी गंभीर घटना पर स्कूल प्रबंधन ने शुरुआत से ही लापरवाही का रुख अख्तियार किया था. परिजनों का कहना है कि हमें जब स्कूल से कोई एक्शन होता दिखाई नहीं दिया तो हमें कानून की मदद लेनी पड़ी. हद तो ये है कि प्रतिष्ठित कहे जाने वाले स्कूल को यहां पढ़ने वाली बच्ची और पेरेंट्स से ज्यादा आरोपी ड्राईवर और आया की चिंता थी.(Bhopal School Bus Rape)

Bhopal School Rape Case: भोपाल के स्कूल में बच्चों के पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा, जांच दल पहुंचा स्कूल

हमारी लड़ाई हर बच्ची के लिए: बेहद तनाव से गुजर रहे बच्ची के परिजनों का कहना है कि जो घटना उनकी बच्ची के साथ हुई है, यह किसी भी मासूम के साथ हो सकती थी. इस मामले को वो इसलिए सामने लाए कि स्कूल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी समझे. बच्ची की सुरक्षा क्या होती है ये समझ में आए, वे कहते हैं हम अगर ये बात सामने नहीं लाते तो बात वहीं खत्म हो जाती. बच्ची का स्कूल बदल देते. लेकिन इंसाफ के साथ मकसद ये भी था कि किसी और बच्ची के साथ ऐसा ना हो. एक तरह से हमारी बच्ची ने जो हिम्मत दिखाई इस छोटी उम्र में तो हमारी लड़ाई तो हर बच्ची के लिए हो गई. (Bhopal school bus driver Rape)

MP: बेहद शर्मनाक! भोपाल के BillaBong प्राइवेट स्कूल बस में ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची से की दरिंदगी

सीसीटीवी फुटेज को लेकर अलग बयान: परिजनों के मुताबिक पहले उन्हें कहा गया कि सीसीटीवी फुटेज तीन दिन के बाद डिलीट कर दिए जाते हैं. फिर कहा गया कि मौसम की खराबी के कारण फुटेज नहीं मिल पाए. फिर भरोसा दिलाया गया कि, फुटेज निकाले जा रहे हैं. लेकिन हकीकत में स्कूल प्रबंधन केवल समय ले रहा था कि कैसे समय निकाला जाए और इस पूरे मामले में लीपापोती की जा सके. (Bhopal School bus driver rape nursery student)

Last Updated : Sep 15, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details