Bharat Jodo Yatra: भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उमा भारती की टिप्पणी को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने शनिवार को नया मोड़ दे दिया है. भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राहुल की यात्रा पर शुक्रवार को टिप्पणी की थी कि उन्होंने इसे निकालने में देर कर दी. अब राहुल को इसका फायदा नहीं मिलने वाला. इस पर शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भाजपा नेत्री उमा भारती को अपनी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. कमलनाथ ने कहा कि मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि उमा जी ने ऐसा क्यों कहा? मैं उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहा हूं.
Bharat Jodo Yatra Bhopal : कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया - भोपाल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का न्योता दिया
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने नया मोड़ ले लिया है. उमा भारती की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेत्री को ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे डाला. (Bharat Jodo Yatra Bhopal
एक अन्य बयान पर उमा भारती से सहमत हुए कमलनाथः उमा भारती के एक अन्य बयान पर कमलनाथ ने अपनी सहमति जतायी है. उमा भारती अपने उस बयान में कहा था कि सत्ता में बैठे लोगों को मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में हो रही असमानता के खिलाफ संघर्ष का ध्यान रखना चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि सामाजिक न्याय पर ध्यान देने की जरूरत है. देश सांस्कृतिक रूप से विविधता से भरा हुआ है. विभिन्न सामाजिक तबके के लोग इस मोर्चे पर भाजपा को चुनौती देने की पेशकश कर रहे हैं. यह अगले चुनाव तक और बढ़ेगा. राहुल गांधी देशभर के लोगों से जुड़ने और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए 3,570 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस पिछले कुछ चुनाव में लगातार पराजय झेलती आ रही है.