भोपाल। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर अपने दिग्गज नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गांव गांव तक संदेश पहुंचाने की कवायद में जुटी हुई है. इसी को लेकर नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा विधानसभा में कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए, लेकिन इस बीच मीडिया से बात करने के दौरान जिलाध्यक्ष की जुबान कई बार फिसलती नजर आई. एक बार तो उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को राजीव गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बता दिया. नेताजी क्या बोले, कहां बोले. सब बताएंगे आपको लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे कि वो ऐसा बोल कैसे गए और क्यों बोल गए. (Bharat Jodo Yatra) (MP Congress Leader Satyendra Faujdar statement)
बैठक में नेता का बयान: नेता जी ने यात्रा का उद्देश्य सोई हुई देश की आराजकता और भ्रष्टाचार को जगाने का काम करना बता दिया, नेता जी के मुताबिक अराजकता को और भ्रष्टाचार जगाने निकाली जा रही है भारत जोड़ो यात्रा. पितृपक्ष का असर हो शायद जिला अध्यक्ष महोदय ने दिवंगत नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की निकलवा दी. वीडियो में दिखाई दे रहे नेताजी सत्येंन्द्र फौजदार हैं, अध्यक्ष है जिला कांग्रेस नर्मदापुरम के. भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई पार्टी की ब्लॉक स्तर की बैठक में उन्होंने ये बयान दिया है. नेताजी का नाम कुछ भी हो सकता था, मुद्दा तो उनका बयान है. वो बयान है जिसमें वो कहते हैं, "हम इस संदेश के माध्यम से सोई हुई देश की अराजकता और जिस तरह भ्रष्टाचार है इसको जगाने का काम करने जा रहे हैं." अब कांग्रेसी तो जाहिर बात इस बयान पर रो रहे होंगे कि एक कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ये उद्देश्य बताया है.
Bharat Jodo Yatra: 24 नवंबर को MP पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, इंदौर में होगी बड़ी सभा