मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बरकतउल्ला विवि के कर्मचारियों को नहीं मिला सातवें वेतनमान का लाभ, आंदोलन की चेतावनी - बीयू के कर्मचारियों को नहीं मिला सातवें वेतन का लाभ

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान और डीए का लाभ नहीं मिला है. अब कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें उनका हक नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.

बीयू के कर्मचारियों को नहीं मिला सातवें वेतन मान का लाभ

By

Published : Aug 10, 2019, 5:33 PM IST

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान का एरियर और डीए नहीं मिलने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकरे ने बताया कि वह बहुत समय से अपनी मांगों को प्रबंधन के सामने रख रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

बीयू के कर्मचारियों को नहीं मिला सातवें वेतनमान का लाभ

सुधीर ठाकरे ने बताया कि अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के वेतन की फाइलें इधर से उधर की जा रही हैं, जिससे उनकी समस्यायों का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सभी कर्मचारियों को एरियर का लाभ मिल चुका है, लेकिन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अब तक एरियर का लाभ नहीं मिला है.

इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी छठे वेतनमान के अध्यादेश के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, जबकि उन्हें साथ में वेतनमान के अध्यादेश के अनुसार पेंशन दी जानी चाहिए. गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर ठाकरे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. विश्वविद्यालय प्रबंधन की इन नीतियों के चलते कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. इनका का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, तो वे विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details