भोपाल।बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी यूनियनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. जिससे आम जनता की परेशानियां बढ़ सकती है. बैंक कर्मचारी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे. अगले चार दिन तक बैंकों के कामकाज पूरी तरह से ठप होने जा रहे हैं. क्योंकि 13 मार्च को सेकंड शनिवार है. जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहती है. वहीं अगले दिन 14 मार्च को रविवार का दिन रहेगा और फिर दो दिन अवकाश रहेगा.
सरकारी बैकों के साथ प्राइवेट बैंक भी शामिल
15 से 16 तक बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कोआर्डिनेटर वीके शर्मा का कहना है कि हड़ताल में देशभर के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी शामिल होंगे और हड़ताल इतना व्यापक रहेगी कि देशभर के तमाम सरकारी बैंकों के ताले नहीं खुलेंगे. साथ ही पुराने प्राइवेट बैंक भी इस बंद शामिल रहेंगे. 15 ओर 16 को हड़ताल होने से कुल 4 दिन का बैंक मे कामकाज प्रभावित हुआ. क्योंकि 13 मार्च को सेकंड शनिवार है, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रही है. वहीं अगले दिन 14 मार्च को रविवार का दिन है, ऐसे में कुल 4 दिन की बैंकिंग प्रभावित होगी.