भोपाल।आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिलने वाली है. 16 अक्टूबर को भोपाल से हिंदी में MBBS कोर्स का शुभारंभ होगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की किताबों का विमोचन करेंगे. इसके लिए अमित शाह 16 अक्टूबर रविवार को भोपाल आएंगे. शाह के दौरे को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने लाल परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. यहां मंत्री ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश बनने जा रहा है. (amit shah visit bhopal on 16 october)
16 अक्टूबर को अमित शाह का भोपाल दौरा:16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का विमोचन करेंगे, जो हिंदी में प्रकाशित की गई है. निरीक्षण के दौरान सारंग ने कहा कि, अभी तक देशभर में कहीं भी हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं होती है. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है. (amit shah launch mbbs books in hindi)