मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nursing colleges Case नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के गंभीर आरोप, नर्सिंग कॉलेजों में व्यापमं से भी बड़ा घोटाला, अफसर से लेकर मंत्री शामिल - अवैध रूप से चल रहे हैं नर्सिंग कॉलेज

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को लेकर व्यापमं की तरह ही महाघोटाला चल रहा है, लेकिन सीबीआई और ईडी का इस ओर ध्यान नहीं है. क्योंकि ये एजेंसियां केंद्र में बैठी मोदी सरकार की चपरासी हैं. यह कहना है नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का. गोविंद सिंह ने इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्री तक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उनका कहना है कि इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये घोटाला व्यापमं से भी बड़ा है. MP Nursing colleges Case, MP nursing college cancel list, Allegations Leader of Opposition, Scam in nursing colleges, Bigger scam than Vyapam

MP Nursing colleges Case
नेता प्रतिपक्ष गोविंद के गंभीर आरोप

By

Published : Aug 27, 2022, 4:49 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में चल रहे 93 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता निलंबित कर दी गई है. इस मामले में कांग्रेस ने सरकार और चिकित्सा शिक्षा विभाग को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों एसीएस मोहम्मद सुलेमान, निशांत वरवड़े और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तक इस घोटाले में लिप्त बताया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापमं से बड़ा यह घोटाला है. जिसमें सभी मिले हुए हैं. मध्य प्रदेश के छात्रों का भविष्य अंधकार में है.

मंत्री सारंग ने किया पलटवार

इतने घोटाले किसी प्रदेश में नहीं हुए :गोविंद सिंह ने कहा कि सीबीआई और ईडी वैसे तो देशभर में कार्रवाई करती है, लेकिन उन्हें मध्यप्रदेश में इतना बड़ा घोटाला नजर नहीं आ रहा है. वह सिर्फ उन राज्यों और नेताओं पर कार्रवाई करती है जो विपक्ष में हैं. गोविंद सिंह ने कहा कि इस मामले को अब विधानसभा के सदन में भी उठाया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश घोटालों का राज्य बन गया है. आजादी के बाद किसी प्रदेश में आज तक नहीं हुए होंगे जितने घोटाले, मध्य प्रदेश में हुए.

अवैध रूप से चल रहे हैं नर्सिंग कॉलेज :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापमं जैसा बड़ा घोटाला हुआ. व्यापमं घोटाले की जांच नहीं हुई. कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अंकुश लगा. मध्यप्रदेश में 667 नर्सिंग कॉलेज हैं. नर्सिंग कॉलेजों में करीब 7000 छात्र अध्ययन और प्रशिक्षण ले रहे हैं. दूसरे प्रदेशों के भी छात्र कागजों में पंजीबद्ध हैं. अवैध रूप से मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. कांग्रेस ने पूरे फर्जीवाड़े के प्रमाण दिए थे. इसके बाद भी कोई जांच नहीं हुई. उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से प्रिंसिपल नियुक्त किए गए. एक प्रिंसिपल 4-4 नर्सिंग कॉलेजों में नियुक्त किए गए हैं.

क्या गृह मंत्री पर कार्रवाई करेंगे सीएम :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए. अलग- अलग तरीके से इस मामले को उठाया जाएगा. जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो जाती. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कारम बांध मामले में भी गोविंद सिंह ने कहा कि बांध की कंपनी का मालिक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मित्र है और यह खुद भी स्वीकार चुके हैं तो क्यों नहीं सीएम को गृह मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए.

Govind Singh allegations नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, डैम और नहर का निर्माण कर रही सार्थक कंपनी में शिवराज के मंत्रियों का निवेश

मंत्री सारंग ने किया पलटवार :इधर, नेता प्रतिपक्ष के गोविंद सिंह के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिये सरकार ने ही कार्रवाई की है. जांच में यदि कोई गड़बड़ी पायी गयी तो जांच कमेटी पर भी कार्रवाई की जाएगी. हमने ही बड़ी संख्या में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को समाप्त किया. नर्सिंग के छात्रों के साथ अहित न हो, इसलिए हमने व्यवस्था को ठीक किया. व्यापमं मामले को भी भाजपा सरकार ने ही उजागर किया और व्यवस्थाएं ठीक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details