भोपाल।राजधानी भोपाल में एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं भोपाल के कोलार में पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने एमपी नगर में एक किसान के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं कोलार में एटीएम लूट की योजना बना रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मार्जिन मनी लेकर आए किसान से लूट
मामला गुरुवार का है जब किसान सवा लाख रुपए मार्जिन मनी लेकर लोन लेने के लिए भोपाल पहुंचा था. उसी दौरान बैंक के सामने खड़े दो आरोपी रणवीर सिंह और अंकित शर्मा ने किसान को लोन दिलाने की बात में उलझाया और जब किसान का ध्यान भटका तो उसके हाथ से पैसे की पोटली लेकर दोनों भाग गए. किसान ने अपने बेटे के साथ आकर थाने में प्रकरण दर्ज कराया. किसान भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडिया गांव का रहने वाला है. किसान का नाम रामस्वरूप गोर (56 वर्ष) बताया जा रहा है. वह अपने पुत्र के साथ बैंक आया था.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस में किसान के कहने पर धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. प्रकरण दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी संदिग्ध थे. आरोपी पूर्व में भी अपराधीक घटना को अजाम दे चुके है. पुलिस ने उन्हें एक आरोपी अंकित शर्मा को निशातपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिस पर पूर्व में एक ही प्रकरण दर्ज है. वहीं दूसरे आरोपी रणवीर सिंह को गौतम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिस पर पूर्व में 7 प्रकरण दर्ज है.
लूट की योजना बनाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एएसपी रजत सकलेचा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि कान्हा कुंज फेस टू से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक भागने में सफल भी रहा. पुलिस ने गश्त के दौरान और मुखबिर की सूचना पर कान्हा कुंज फेस टू से इन्हें पकड़ा गया है. मौके से तीन बदमाशों को दबोच लिया है. एक बदमाश फरार हो गया है. जिसकी पुलिस को तलाश जारी है. बदमाशों के पास से पेचकस हथौड़ी लोहे की सरिया और पांच वाहन जब्त किए हैं. बता दें कि बदमाश शहर के बंजारी स्थित एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए तीनों आरोपी राजधानी भोपाल के कान्हा कुंज के ही रहने वाले हैं. जिनका नाम ऋषिकांत धाकड़, सौरभ कुशवाह, ऋषभ धुर्वे और फ़रार आरोपी का नाम ललित नरवरिया बताया जा रहा है.