मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छात्रों के बस किराये में बढ़ोत्तरी के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन - mp news bhopal

राजधानी भोपाल में छात्रों को मिलने वाले बस पास के कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे महापौर आलोक शर्मा ने मांगों को स्वीकार कर लिया.

विरोध करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

By

Published : Sep 14, 2019, 11:56 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में चलने वाली सिटी बसों में सफर करने के लिए छात्रों को पास मिलते हैं. छात्रों को मिलने इन पास की कीमत इस बार बढ़ा दी गई है. जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है. एबीवीपी ने राजधानी के माता मंदिर चौराहे से विशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया.

विरोध करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

एबीवीपी के धरने में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं राजधानी के कुछ अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान छात्रों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर चक्का जाम किया. गौरतलब है कि इससे पहले 2017 में स्टूडेंट बस पास 200 रुपये में रिचार्ज होता था, 2018 में इसे बढाकर 300 रुपये कर दिया गया था.

अब 2019 में इस किराए को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. जिसके विरोध में एबीवीपी ने नगर निगम महापौर आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन ज्ञापन के 15 दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल की विभिन्न महाविद्यालयो से एबीवीपी कार्यकर्ताओं एकित्रत होकर धरने पर बैठ गए. मामले की गंभीर समझते हुए महापौर आलोक शर्मा आंदोलन स्थल पर पहुंचकर एबीवीपी की दोनों मांग स्वीकार कर स्टूडेंट बस पास में कमी 300 रुपये एवं एक्सीलेंस कॉलेज तक बस सुविधा बहाल करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details