मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अनियमित्ताओं के खिलाफ ABVP ने विरोध प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ ABVP का विराध प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2019, 7:48 PM IST

भोपाल। अखिल विद्यार्थी छात्र संघ ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. ABVP ने विश्वविद्यालय का घेराव कर कुलपति आरजे राव को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की. छात्रों का कहना है कि लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन अनियमित्ताओं पर ध्यान नहीं दे रहा है और लगातार हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. छात्रों ने कहा की विश्वविद्यालय अगर ऐसे ही हमारी मांगों को नजरअंदाज करता रहा तो जल्द ही हम उग्र आंदोलन करेंगे.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ ABVP का विराध प्रदर्शन

लंबे समय से बीयू के छात्र अपनी समस्याओं को लेकर कुलपति को अवगत करा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं किया जा रहा. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उनके रिजल्ट देर से घोषित किए जाते हैं. जबकि छात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स की हालत बेहद खराब बताई है, उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है जो पिछले सप्ताह गिर गई थी.

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति आरजे राव ने बताया कि छात्रों की मांग वाजिब है, इसको लेकर हम जल्द कदम उठाएंगे. जबकि सिविल डिपार्टमेंट के एचओडी को भी छात्रों ने पद से हटाए जाने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि जल्द ही वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details