मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

SIMI TERRORIST 4 आतंकियों को सजा का एलान, 2 को उम्रकैद, 2 को 10 साल कैद की सजा, सेंधवा ATS ने किया था गिरफ्तार - life imprisonment

एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सिमी आतंकियों को सजा सुनाई. इन आतंकियों को 2013 में मध्यप्रदेश के सेंधवा बार्डर पर एनआईए ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. 4 आतंकियों में से 2 को तिहरी उम्रकैद, 2 को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. BHOPAL NIA COURT, life imprisonment, terrorists sentenced

terrorists sentenced to life imprisonment
सिमी आतंकियों को उम्रकैद की सजा

By

Published : Sep 16, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:55 PM IST

भोपाल। जिला न्यायालय में शुक्रवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने सिमी आतंकियों को सजा सुनाई. इन आतंकियों को 2013 में मध्यप्रदेश के सेंधवा बार्डर पर एनआईए ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. ये आतंकवादी काफी समय से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद थे. आज इनकी सजा का ऐलान किया गया. इसमे सिमी के चार आतंकवादियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पुलिस आज केवल दो आतंकियों को भारी सुरक्षा के बीच पेशी पर कोर्ट लाई थी बाकी दो आरोपी जेल में ही थे.

सिमी आतंकियों को उम्रकैद की सजा

2 को उम्रकैद 2 को 10 साल कारावास: साल 2013 में सेंधवा से गिरफ्तार सिमी के 2 आतंकवादियों को उम्रकैद जबकि 2 आतंकियों को 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई है. सिमी के चार आतंकियों में सिमी का मास्टर माइंड अबू फजल भी शामिल है. इस पूरे मामले में कोर्ट ने आतंकी उमर औऱ सादिक को तिहरे आजीवन कारावास का दंड दिया गया. धारा-16 औऱ 4/5 यूएपीए एक्ट के तहत इन आतंकियों ट्रिपल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

खंडवा जेल से फरार हो गए थे आतंकी:इस पूरे मामले में एडीपीओ विक्रम सिंह ने बताया कि यह सभी आरोपी खंडवा जेल में बंद थे और खंडवा जेल से ये लोग फरार हो गए थे. उस समय आईजी एटीएस शमी को सूचना मिली थी कि यह लोग जेल से फरार होकर सेंधवा और बड़वानी बॉर्डर पर पहुंचने वाले हैं. उन्होंने तत्काल एटीएस की टीम को वहां रवाना किया वहां 23 और 24 दिसंबर 2013 की दरमियानी रात को एटीएस को इनका मूवमेंट मिला था जिसमें खालिद अहमद, इरफान नागौरी और अबु फजल तीनों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

शोलापुर से गिरफ्तार हुआ था एक आतंकी:गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि इनके पास जो विस्फोटक का वह सादिक नाम के व्यक्ति को दिया था. सादिक सोलापुर का रहने वाला है. उसके बाद एटीएस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सोलापुर पहुंचकर सादिक को गिरफ्तार किया. सादिक ने बताया कि विस्फोटक उमर दंडोति के पास है और जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तब उसके पास से जिलेटिन की छड़ें, टाइम बम, पिस्टल भी जब्त की थी. इसके बाद एटीएस ने इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था. इसमें से कुछ आरोपी एनकाउंटर में मृत हो गए थे. उसके अलावा बचे हुए आरोपियों को कोर्ट ने आज सजा सुनाई है.सजा का ऐलान होने के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर औऱ सादिक को कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. वहीं इमरान नागौरी औऱ अबू फजल पहले से जेल में बंद हैं. दोनों आतंकियों को मेडिकल कराए जाने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 16, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details