मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपालः कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

राजधानी भोपाल में एक छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आाया है. घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है जहां कोचिंग से हॉस्टल लौट रही छात्रा के साथ 3 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर दी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संजय साहू, एएसपी

By

Published : May 25, 2019, 4:31 PM IST

Updated : May 25, 2019, 4:36 PM IST

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके में 3 नकाबपोश बदमाशों ने कोचिंग से हॉस्टल लौट रही एक छात्रा का रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट कर की. जब छात्रा ने शोर मचाया तो बदमाश उसे धक्का देकर फरार हो गए. छात्रा का आरोप है कि बदमाशों ने उसका हाथ पकड़ा और ब्लेड से उसके हाथ पर चोट पहुंचाई इसके बाद पिपलानी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.


छात्रा बालाघाट की रहने वाली है और भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है. हालांकि इस पूरे मामले को पुलिस अधिकारी संदिग्ध बता रहे हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें शाहपुरा कोचिंग से सीधे हॉस्टल जाती हुई नजर आ रही है, बीच में कहीं भी उसके साथ ऐसी कोई घटना होती दिखाई नहीं दे रही है.

एसपी कार्यालय दक्षिण भोपाल


पुलिस के मुताबिक छात्रा ने ब्लेड से उसके हाथों को काटने की बात कही है लेकिन हाथ पर भी सिर्फ खरोच जैसे निशान हैं. पुलिस को आशंका है कि कहीं ना कहीं छात्रा झूठ बोल रही है और उसके साथ ऐसी कोई भी घटना घटित नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार यह छात्रा की मनगढ़ंत कहानी है या फिर हकीकत में उसके साथ यह घटना घटी है.

Last Updated : May 25, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details