मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए अपने सांसद में कौन सी खूबियां चाहती हैं दमोह संसदीय क्षेत्र की महिलाएं

दमोह संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने महिलाओं से खास बातचीत की. महिलाओं ने कहा कि उन्हें विकास करने वाली केंद्र सरकार चाहिए. उन्होंने सांसद में क्या खूबियां चाहिए, इस पर भी बात की.

महिलाओं की राय

By

Published : May 4, 2019, 3:39 PM IST

दमोह। 6 मई को दमोह संसदीय क्षेत्र में मतदान किया जाना है. ऐसे में ईटीवी भारत ने क्षेत्र की महिलाओं से भावी सांसद के बारे में उनकी राय जानी. महिलाओं ने कहा कि सांसद विकास को प्राथमिकता दे.

दमोह संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में बीजेपी के कद्दावर नेता प्रहलाद पटेल सांसद है. साथ ही वे इस बार भी बीजेपी के प्रत्याशी हैं. दमोह के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली महिलाओं ने मजबूत सरकार की इच्छा जताई. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को भी अहम बताया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण हो.

महिलाओं की राय

महिलाओं का यह भी कहना है कि उनके घरेलू जरूरतों के हिसाब से वस्तुओं के दामों पर नियंत्रण होना चाहिए. गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल सहित वस्तुओं की कीमतों पर लगाम होना आवश्यक है. वहीं कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि बच्चों की शिक्षा के लिए लगने वाली फीस इतनी ज्यादा होती है कि वे उसे देते-देते परेशान हो जाती हैं. ऐसे में सरकारी संस्थानों के साथ निजी संस्थानों की फीस पर भी लगाम लगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details