नरसिंहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोज नए-नए आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने साइकिल रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया.
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, दिव्यांगों और युवाओं ने लिया भाग - प्रेरणा
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने साइकिल रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया.
इस जागरूकता अभियान में खासकर दिव्यांग और नवमतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली और नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व लोगों को बताया गया. इसमें बताया गया कि उनका एक वोट कितना कीमती है और देश के विकास के लिए कितना आवश्यक है.
बता दें कि होशंगाबाद, नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में 10,000 से ज्यादा दिव्यांग मतदाता हैं और तकरीबन एक लाख से अधिक युवा मतदाता हैं, जिनमें से अधिकांश मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.