सीधी। आज के इस दौर में जब शिक्षा का व्यावसायीकरण होता जा रहा है, ऐसे में सीधी का एक शिक्षक कम शुल्क में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारने में लगा है.
कम फीस में बच्चों का भविष्य संवार रहा शिक्षक, 9 छात्रों को सैनिक स्कूल में मिला दाखिला - सेना स्कूल
विवेक पांडेय के द्वारा पढ़ाए 12 बच्चों में से 9 का चयन रीवा के सैनिक स्कूल में हुआ है.
शिक्षक विवेक पांडेय कम शुल्क में बच्चों को ट्यूशन देकर उनका भविष्य बना रहे हैं. इनके द्वारा पढ़ाये गए 9 बच्चों का चयन रीवा के सैनिक स्कूल में हुआ है. छात्र आदित्य का कहना है कि टीचर के मार्गदर्शन, मेहनत से ही सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए चयन हो पाया है. शिक्षक का कहना है कि सब बच्चों की अच्छी मेहनत का फल है.
कम शुल्क में अच्छी शिक्षा मुहैया करा रहे शिक्षकों की आज के दौर में बहुत जरुरत है, जो शिक्षा को किसी व्यवसाय के रूप में नहीं बल्कि समाज सेवार्थ के रूप में देखते हैं.