मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदौर-उज्जैन फोरलेन हाईवे पर बाइक सवार युवक की स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल

शहर के उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर बाइक सवार युवक की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह बिना किसी सुरक्षा के खतरनाक स्टंट कर रहा है. ऐसे में कभी भी कोई घटना घट सकती है. वहीं सड़क पर अन्य वाहन चालकों को भी डर बना रहता है की कहीं वह भी न हादसे का शिकार हो जाएं.

स्टंट करते हुए युवक।

By

Published : Mar 18, 2019, 7:25 PM IST

उज्जैन। शहर के उज्जैन-इंदौर फोरलेन पर बाइक सवार युवक की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह बिना किसी सुरक्षा के खतरनाक स्टंट कर रहा है. ऐसे में कभी भी कोई घटना घट सकती है. वहीं सड़क पर अन्य वाहन चालकों को भी डर बना रहता है की कहीं वह भी न हादसे का शिकार हो जाएं.

viral video


स्टंटबाजी का यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में नानाखेड़ा से लालगेट महामृत्युंजय द्वार मार्ग पर एक युवक बाइक पर काफी देर तक खतरनाक स्टंट करते हुए उसे दौड़ाता रहा. वो भी यात्री बस के आगे-आगे स्टंट करता नजर आ रहा है. इस जोखिम भरे स्टंट से वह खुद के साथ अन्य वाहन चालकों के लिए भी हादसे का कारण बन सकता था.


इधर पुलिस अधिकारियों को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है, साथ ही युवकों को को हिदायत भी दी है. एडिशनल एसपी ने कहा कोठी रोड और इंदौर रोड पर स्टंट करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details