गुना। बमौरी के बिलाखेडी गांव में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट और घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.
गुना: ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, पुलिस पर लगे प्रताड़ना के गंभीर आरोप - मारपीट
बिलाखेडी गांव के लोगों ने पुलिस पर मारपीट और घरों में तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है.
लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार
ग्रामीणों का कहना पुलिस आए दिन उन्हें परेशान करती है. पोलिंग एजेंट को भी रात में पुलिस पकड़ कर ले गई है. इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पुलिस पर पहले भी कई बार गंभीर आरोप लग चुके हैं.
पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार आम जनता से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन उसका नतीजा सिफर ही रहा है. नतीजन बिलाखेडी गांव के लोगों का गुस्सा अब पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूट गया है और उन्होंने मतदान बहिष्कार का फैसला किया हैं.