बुरहानपुर। रास्तीपुरा में अक्षय तृतीया के मौके पर अचंभित करने वाला नजारा देखने को मिला. एक श्रद्धालु ने 200 से 250 भक्तों से भरी 12 गाड़ियों को चंद मिनटो में 250 मीटर तक खींच दी. हालांकि इन गाड़ियों को खींचने वाले शख्स के साथ दो और लोग थे जो उसकी इस काम में मदद कर रहे थे.
बुरहानपुर में अनूठी परंपरा, भक्त ने 250 लोगों से भरी 12 गाड़ियां मिनटों में खींची - tradition
रास्तीपुरा में श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ियों की खींचने की परंपरा है. श्रद्धालु मंदिर में मत्था टेककर 12 गाड़ी खींचने के कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ियों की खींचने की परंपरा सालों पुरानी है. अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग हनुमान मंदिर पहुंचकर पहले पूजा अर्चना करते हैं. श्रद्धालु मंदिर में मत्था टेककर 12 गाड़ी खींचने के कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
काछी माली समाज के अध्यक्ष पांडुरंग महाजन ने बताया कि यह धार्मिक परंपरा है, जो उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है. 12 गाड़ियों पर बैठने के लिए भक्त काफी उत्साहित रहते हैं. भक्तों के मन मे जो भी मनोकामनाएं होती हैं ऐसा करने से पूरी होती हैं. यही वजह है कि वो इस परंपरा को आज भी निभा रहे हैं.