अपनत्व सेवा समिति की नई पहल, विधवा, तलाकशुदा, युवा और बुजुर्गों का कराया विवाह सम्मेलन - mp news
अपनत्व सेवा समिति ने तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों और बुजुर्गों के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया.
विवाह सम्मेलन
सागर। सागर की अपनत्व सेवा समिति ने सराहनीय कदम उठाते हुए विधवा, तलाकशुदा, युवाओं और बुजुर्गों के लिए विवाह सम्मेलन आयोजित कराया. सम्मेलन में जीवन के 6 दशक पार कर चुके कई बुजुर्गों ने भी अपने नए जीवन की शुरुआत की और परिणय सूत्र में बंधे.
- अपनत्व सेवा समिति ने आयोजित कराया विवाह सम्मेलन
- सम्मेलन में तलाकशुदा, विधवा युवक-युवतियों सहित बुजुर्गों को भी मिला जीवनसाथी
- सागर की अपनत्व सेवा समिति पिछले छह सालों से कर रही है समाजसेवा
- समिति की इस पहल की लोगों ने की सराहना