रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. जिसे इलाज के लिए रायसेन रेफर कर दिया गया है.
बेकाबू कार ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत, एक घायल - begumganj
रायसेन जिले के बेगमगंज में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है.
कार चालक नई कार खरीदा था, और वह कार चलाना सीख रहा था, इसी दौरान घबराहट में ब्रेक की जगह पैर एक्सीलेटर पर पड़ गए.जिससे कार की रफ्तार तेज हो गई और कार में बैठा युवक अपना कंट्रोल खो बैठा. कार ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक की लापरवाही के चलते बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है. उन्होंने बताया आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है.पुलिस मामले में जांच कर रही है.