डिंडौरी।जिले में अगस्त की पहली तारीख की शुरुआत दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ हुई. जिला अस्पताल में DPM विक्रम सिंह ने बताया कि मेहंदवानी के भर्राटोला निवासी 21 वर्षीय और पगनिया गांव के 19 वर्षीय युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना केस 9 हो गई है. वहीं अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पर पहुंच गई है. इनमें से 31 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है.
अगस्त के पहले ही दिन मिले दो नए कोरोना मरीज, 9 हुई कुल एक्टिव केसों की संख्या
डिंडौरी जिले में शनिवार को दो नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इनमें से एक मरीज कुछ दिन पहले जबलपुर से लौटा था दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया.
मेहंदवानी के प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. अमित जैन ने बताया कि दोनों युवक सर्दी-खांसी-बुखार की समस्या लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के फीवर OPD में आए थे, 27 जुलाई को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार दोनों युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
फिलहाल दोनों संक्रमित युवकों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहीं इनके घर को कंटेनमेंट घोषित किया गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके.