मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

शिवपुरी में शनिवार और रविवार को रहेगा टोटल लाॅकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - शिवपुरी में लाॅकडाउन

शिवपुरी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर अनुग्रहा पी ने धारा 144 के तहत जिले में सप्ताह के दो दिन टोटल लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत शनिवार एवं रविवार को बिना जरूरी कामों के घर के बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

Total lockdown will be held on Saturday and Sunday in Shivpuri
शिवपुरी में लाॅकडाउन

By

Published : Jul 25, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 4:23 AM IST

शिवपुरी। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके अलावा जिले से सटे झांसी में भी कोरोना पॉज़िटिव मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए कलेक्टर अनुग्रहा पी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की पूरी राजस्व सीमाओं में हप्ते में दो दिन टोटल लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके तहत शनिवार एवं रविवार को बिना जरूरी कामों के घर के बाहर निकलने पर पूरी तरह रोक रहेगी.

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत 25 और 26 जुलाई तथा एक और दो अगस्त को संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. इस दौरान दूध की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी, पेट्रॉल-पंप तथा मेडिकल की दुकानें पूर्व समयानुसार खुली रहेंगी, गैस सिलेंडरों की होम डिलेवरी की जा सकेगी.

यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत एवं ऐपीडेमिक एक्ट 1897 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कारवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 26, 2020, 4:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details