मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

राजगढ़: मंगलवार को सबसे ज्यादा 15 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य, अब एक्टिव केस हुए 61

राजगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं जिले में अब तक 118 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

Breaking News

By

Published : Jul 22, 2020, 2:43 AM IST

राजगढ़। जिले में जहां एक ओर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, वहीं कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौटने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे अधिक 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अभी तक 187 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 118 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

वहीं जिले में कोरोना का संक्रमण भी लगातार बढ़ रहा है. जहां आज जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 182 से बढ़कर 187 हो गई है, जो कि जिले के विभिन्न इलाकों से सामने आए हैं. पांंच नए मरीजों मेंं से एक कोरोनावायरस का मरीज जीरापुर और ब्यावरा मिला है तो वहीं तीन नए मरीज पचोर क्षेत्र में मिले हैं.

जिले में अभी तक 4860 के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमेें से 4365 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस रिपोर्ट में अभी तक 187 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है,तो वही अभी तक 118 लोग स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ऐसे में अब कोरोना के केवल 61 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details