सीधी। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस बैठक में व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष सहित शहर के कई व्यापारी शामिल हुए और यात्रा व्यवस्था सुधारने को लेकर अपने सुझाव दिए.
कलेक्टर ने व्यापारियों और दुकानदारों की ली बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - sidhi
जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाया कि दुकानों के सामने जेब्रा लाइन के पार अपने वाहन ना लगाएं और ना ही ग्राहकों को लगाने दें.
सीधी शहर की यातायात व्यवस्था दिनोंदिन बदहाल होती जा रही है, जिसे लेकर राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह व्यापारियों की दुकानों के सामने लोग बाइक और फोर व्हीलर लगा देते हैं, जिसकी वजह से आए दिन ट्रैफिक जाम होता है. इसे सुधारने के लिए जिला कलेक्टर और एसपी कमर कसते हुए सड़क पर उतरे.
कलेक्टर ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर व्यापारियों और दुकानदारों को सड़क पर निजी सामान नहीं रखने की हिदायत दी. कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी का सामान जेब्रा लाइन के बाहर दिखाई देता है, तो उसे जब्त कर गरीबों में बांट दिया जाएगा. कलेक्टर ने व्यापारियों से अपील की है कि सभी शहरवासी पार्किंग व्यवस्था बनाए रखें.