विदिशा। शहर के मुखर्जी नगर आरटीओ के पास जमीन पर कब्जा हटाने पहुंचे तहसीलदार से कब्जाधारी का जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को दखल देना पड़ा. जिले की इस बेशकीमती जमीन पर सालों से संजय सिंह परमार का कब्जा है.
अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसीलदार की अतिक्रमणकारियों से नोकझोंक, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप - Vidisha news
विदिशा शहर की मुखर्जी नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसीलदार और कब्जा धारी के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बीच में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
संजय सिंह ने दावा किया कि उनके पास इस जमीन के कागजात हैं लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन उनसे यह जमीन मुक्त कराना चाहता है. वहीं इस जमीन का केस विदिशा तहसील में चल रहा है, जिसकी सुनवाई राजनेताओं के कहने पर नहीं हो रही है. वहीं तहसीलदार सरोज अग्निवंशी पूरे जमीन पर अवैध कब्जे की बात कर रही हैं. तहसीलदार का कहना है जमीन की बटान तक उपलब्ध नहीं कराई जा सकी. हमने सारे रिकॉर्ड देखें, वो भी दुरस्त नहीं हैं.
तहसीलदार और कब्जाधारी का विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर सीएसपी विकास पांडे को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया. बता दें कि प्रशासन ने इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.