मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश, पुनर्वास के लिए गठित की गई टीम - mp news

पिछले दिनों शहर में पुलिस, जिला प्रशासन और चाइल्ड लाइन की कार्रवाई के दौरान दी गयी दबिश में 2 इलाकों से बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग को पकड़ा गया था, जिसमें 51 बच्चों थे जिनकी जांच चल रही है और जल्द से जल्द इनके पुनर्वास के लिए काम किया जा रहा है.

बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग का पर्दाफाश

By

Published : May 28, 2019, 8:59 PM IST

भोपाल। राजधानी में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने और बच्चों के पुनर्वास के लिए खुशहाल नौनिहाल अभियान चलाया गया था, जिसके तहत पिछले दिनों हुई कार्रवाई में पुलिस ने कई बच्चो तो बरामद किया. अब इन बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया है.

बच्चों से भीख मंगवाने वाले गैंग का पर्दाफाश


संभागयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि दबिश में मिले बच्चों में 21 बच्चे वयस्क हैं, जिनमें 16 लड़के और 5 लड़कियां है. इन्हें 8 जून तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है और उन पर जेजे एक्ट की धारा 76 और मध्य प्रदेश बेगिंग एक्ट की धारा 370 लगाई गई है.


वहीं कानपुर और हैदराबाद के बच्चों को उनके माता-पिता के पास पहुंचाने के लिए 2 एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो कानपुर और हैदराबाद जाकर बच्चों के अभिभावकों को वैरिफाई करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details