मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

वैज्ञानिक करेंगे कीटों की निगरानी, किसानों को मिलेगी तकनीकी सलाह

होशंगाबाद जिले में किसानों को कीटों की समस्या से निदान दिलाने के लिए एक निगरानी दल का गठन किया गया है. जो विभिन्न विकास खंड क्षेत्र में भ्रमण कर कीटों की निगरानी करेंगे और किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह देंगे.

Team formation for insect diagnostic
कीट नियंत्रण निगरानी दल

By

Published : Jul 14, 2020, 5:13 AM IST

होशंगाबाद। किसान समस्याओं से लगातार जूझ रहा है. जहां एक ओर किसान अच्छी बारिश नहीं होने के कारण पानी की कमी से जूझ रहा है, वही मक्के में कीटों का प्रकोप से परेशान है. ऐसे मे प्रशासन ने जिले में खरीफ 2020-21 में फसलो की स्थिति, कीटव्याधि प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषको को तकनीकि मार्गदर्शन के अपर कलेक्टर जीपी माली ने निगरानी दल (डायग्नोसिटक टीम) का गठन किया है.

जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड सिवनीमालवा, केसला, होशंगाबाद एवं बाबई के लिए गठित निगरानी दल में कृषि वैज्ञानिक का दल तैयार किया है. जो कि वर्तमान में फसलो की स्थिति, कीट व्याधि का निरीक्षण नियंत्रण के आवश्यतानुसार किसानो को तकनीकी सलाह देंगे.

साथ ही एडवाइजरी जारी करेंगे और निगरानी दल के सदस्यों के भ्रमण के समय संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिया गये है.

निगरानी दल में यह होंगे शामिल

इस दल मे डॉ.विनोद कुमार, डॉ.आशीष शर्मा, डॉ.साक्षी सिंह, राजीव यादव, योगेन्द्र बेड़ा एवं डा.केके मिश्रा एवं उपेन्द्र शुक्ला सदस्य होगे तथा अनुविभाग पिपरिया अंतर्गत विकासखंड सोहागपुर, पिपरिया एवं बनखेड़ी के लिए गठित निगरानी दल में डॉ.ब्राजेश नामदेव, डा.एएस निनामा, गोविंद मीना, व्हीपी रघुवंशी, जेएल कास्दे, डा.धनंजय कटहल एवं अशोक जायसवाल सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details