बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के तारा संकुल में मोहल्ला क्लास के लिए शिक्षकों ने आपस में चंदा कर स्कूल को एफएम रेडियो वितरित किए. माध्यमिक शाला मंजीराढाना में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान में मोहल्ला क्लास के 60 स्कूलों को एफएम रेडियो वितरित किए गए.
ग्रामीणों क्षेत्रों में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को घर बैठे आनलाइन डीजी लैब शिक्षा देने के लिए शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा, बीआरसी ब्रजेश दुबे, संकुल प्रभारी शैलेष सरोणे, सीएसी शयामलाल नागले, करमचंद नरवरे ने तारा संकूल में आने वाले स्कूल के 60 स्कूलों को एफएम रेडियो विवरण किये गये. शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.