मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मोहल्ला क्लास के लिए शिक्षकों ने किया चंदा, स्कूलों को बांटे एफएम रेडियो - मोहल्ला क्लास बैतूल

तारा संकुल में मोहल्ला क्लास के लिए शिक्षकों ने आपस में चंदा कर स्कूल को एफएम रेडियो वितरित किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

For the Mohalla class, teachers donated and distributed FM radio to schools
शिक्षकों ने किया चंदाकर स्कूलों को बांटे एफएम रेडियो

By

Published : Sep 11, 2020, 1:06 AM IST

बैतूल।घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के तारा संकुल में मोहल्ला क्लास के लिए शिक्षकों ने आपस में चंदा कर स्कूल को एफएम रेडियो वितरित किए. माध्यमिक शाला मंजीराढाना में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान में मोहल्ला क्लास के 60 स्कूलों को एफएम रेडियो वितरित किए गए.

ग्रामीणों क्षेत्रों में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को घर बैठे आनलाइन डीजी लैब शिक्षा देने के लिए शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा, बीआरसी ब्रजेश दुबे, संकुल प्रभारी शैलेष सरोणे, सीएसी शयामलाल नागले, करमचंद नरवरे ने तारा संकूल में आने वाले स्कूल के 60 स्कूलों को एफएम रेडियो विवरण किये गये. शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण
शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा ने आवरिया मंजीराढाना सहित अन्य स्थानों की आधा दर्जन मोहल्ला क्लास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क का उपयोग कर डीजी लैंप शिक्षा एफएम रेडियो से शिक्षा देने पर जोर दिया.

बीआरसी ब्रजेश दुबे ने कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर कोविड-19 के बचाव का ध्यान रखते हुए हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान मे ग्रामीण क्षेत्र के घरो मे मोहल्ला क्लास लगाने के 60 स्कूलों को एफएम रेडियो तारा संकूल के सभी शिक्षको द्वारा दिये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details