सीधी। आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी और विभाग के बाबू पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारा वेतन पिछले 2 महीने से अटका हुआ है. वहीं प्रशासन ने कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर से लगाई गुहार, अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप - के.पी. पांडेय
आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी और विभाग के बाबू पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारा वेतन पिछले 2 महीने से अटका हुआ है. वहीं प्रशासन ने कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल सीधी में आयुष विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अधिकारी छोटेलाल साकेत आए दिन एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर हमारे साथ बदसलूकी करते हैं. उन्होंने विभाग के बाबू धर्मेंद्र चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबू हमारा समय पर वेतन बनाकर नहीं भेजते हैं, जिसकी वजह से हम लोगों का वेतन रुका हुआ है. वेतन नहीं मिलने से हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, इसलिए हम सब कलेक्टर से गुहार लगाने आए हैं कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए.
वहीं जिला प्रशासन के एचडी एम के वी पांडे का कहना है कि मुझे आयुष विभाग से कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन मिला है. मामले की जांच कर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.