मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर कलेक्टर से लगाई गुहार, अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप

आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी और विभाग के बाबू पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारा वेतन पिछले 2 महीने से अटका हुआ है. वहीं प्रशासन ने कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

sidhi

By

Published : Mar 2, 2019, 11:39 AM IST

सीधी। आयुष विभाग के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर अधिकारी और विभाग के बाबू पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमारा वेतन पिछले 2 महीने से अटका हुआ है. वहीं प्रशासन ने कर्मचारियों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

sidhi

दरअसल सीधी में आयुष विभाग के कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अधिकारी छोटेलाल साकेत आए दिन एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर हमारे साथ बदसलूकी करते हैं. उन्होंने विभाग के बाबू धर्मेंद्र चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबू हमारा समय पर वेतन बनाकर नहीं भेजते हैं, जिसकी वजह से हम लोगों का वेतन रुका हुआ है. वेतन नहीं मिलने से हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, इसलिए हम सब कलेक्टर से गुहार लगाने आए हैं कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए.

वहीं जिला प्रशासन के एचडी एम के वी पांडे का कहना है कि मुझे आयुष विभाग से कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन मिला है. मामले की जांच कर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details