मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नौगांव थाने को जल्द मिल सकती है महिला सब-इंस्पेक्टर की सौगात - नौगांव थाना

एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाना पहुंचकर निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने थाने के समस्त स्टॉप का अनुशासन देखने के साथ-साथ परेड ली.

एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

By

Published : May 29, 2019, 10:10 AM IST

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक एसपी तिलक सिंह ने नौगांव थाना पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया. एसपी ने थाने में पहुंच कर पुलिस बल के साथ करीब एक घंटे तक रिकॉर्ड और दस्तावेज की जांच की.

एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह नौगांव थाना पहुंचे. जहां एसडीओपी, एसपी, थाना प्रभारी याकूब खान, एसआई सहित पुलिस बल की करीब एक घंटे तक परेड चली. एसपी तिलक सिंह ने बताया कि आज वार्षिक निरीक्षण है, जिसमें थाने के समस्त स्टॉप का अनुशासन देखने के साथ ही परेड ली जाती है. साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की जाती है. नौगांव थाने में महिला उपनिरीक्षक ना होने पर जल्द ही एसपी तिलक सिंह ने महिला उपनिरीक्षक देने की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details