होशंगाबाद। सोमवार को सनातन धर्म के अनुसार दो विशेष संयोग बन रहे हैं. सोमवती अमावस्या के साथी शनि जयंती भी सोमवार को पड़ रही है, जिसके चलते सभी पवित्र नदियों की घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने की संभावना है
बन रहा है विशेष संयोग, एक ही दिन पड़ रही है सोमवती अमावस्या और शनि जयंती - hoshangabad
शनि जयंती एवं सोमवती अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर पवित्र नदियों पर स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे नर्मदा नदी के भी सभी घाटों पर भारी संख्या में लोग देखने को मिलेगे.
आचार्य सोमेश्वर परसाई के अनुसार 5 साल बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है, जब सोमवती अमावस्या एवं रोहिणी नक्षत्र में एक ही दिन पड़ रही है, जो कि शनिदेव को खुश करने के लिए बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन शनि देव की पूजा आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सोमवार को बट सावित्री व्रत भी पड़ रहा है इसे हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन और खास हो गया है.
शास्त्रों एवं वेदों के अनुसार प्राचीन समय के जेष्ठ माह की अमावस्या की तिथि पर सूर्य और छाया के पुत्र शनि का जन्म हुआ था. यम और यमुना शनि के भाई-बहन है. सूर्य और चंद्रमा जब वृषभ राशि में होते हैं तब शनि जयंती आती है.