मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सीधी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, निसर्ग तूफान से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

आज सीधी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया. इसके माध्यम से उन्होंने निसर्ग तूफान से हुए तीन गांवों में हुई तबाही का जायजा लेकर गरीबों के आर्थिक सहायता की मांग की है.

कांग्रेस ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

By

Published : Jun 8, 2020, 11:29 PM IST

सीधी। शहर में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंंप कर 5 जून को आए निसर्ग तूफान से गरीबोंं के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि निसर्ग तूफान से हुए नुकसान का मुआयना कर 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.

कांग्रेस ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जिले में 5 जून को निसर्ग तूफान का असर कुछ इलाकों में देखने को मिला था, जिसमें महखोर, भुमका और टिकरी गांव में तूफान ने तबाही मचा दी थी. कई घरों के छप्पर उड़ गए. किसी गरीब का तो पूरा आशियाना उजड़ गया. घर के सामान इधर-उधर उड़कर बिखर गए. इससे गरीब लोगों को भारी नुकसान हुआ है, जिसे लेकर आज कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. इसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांंग की है कि प्रशासन निसर्ग तूफान से हुए नुकसान का मुआयना कर गरीबोंं को 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद करे.

बहरहाल निसर्ग नामक चक्रवाती तूफान की वजह से जिले के तीन गांव काफी प्रभावित हुए हैंं. कच्चे मकान को अधिक नुकसान हुआ है. कांग्रेस पार्टी सरकार से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की मांग कर रही है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस द्वारा की मांग सरकार कब तक पूरी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details