भोपाल। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि रोड शो को दौरान अचानक से निकला बयान है, जिसे मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कहा कि ये मेरा निजी बयान है, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी, अगर किसी को कष्ट पहुंचा हो तो क्षमा चाहती हूं.
गोडसे पर दिए बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, कहा- मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं - i Pragya Thakur apologized own statement
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाते वाले बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि ये मेरा निजी बयान है, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी, अगर किसी को कष्ट पहुंचा हो तो क्षमा चाहती हूं.
साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मैं गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हूं और पार्टी की गाइडलाइन ही मेरी गाइडलाइन है.
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.