ग्वालियर। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जब ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में वनडे मैच में डबल सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा था, तब पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. जिसके बाद कई क्रिकेटरों का इस पिच पर खेलने का सपना था, लेकिन अब वो सपना टूटने वाला है, क्योंकि बहुत जल्द ये स्टेडियम तोड़ दिया जाएगा.
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया था. लेकिन मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने डीआरडीई को रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना के 200 मीटर के दायरे में आने वाली 142 से ज्यादा निजी और सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ स्टेडियम को तोड़ने के आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद से खेल प्रेमी काफी मायूस नजर आ रहे हैं.