हरदा। राम नवमी के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के द्वारा बायपास चौराहे के पास दक्षिणमुखी बालाजी केसरीनंदन हनुमान मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें युवाओं ने जय श्री राम के जयकारे और बैंड-बाजे के साथ जमकर ठुमके लगाए.
हरदा: राम नवमी पर हिंदू उत्सव समिति ने निकाला चल समारोह - मंदिर
हिंदू उत्सव समिति के द्वारा बायपास चौराहे के पास दक्षिणमुखी बालाजी केसरीनंदन हनुमान मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया.
हिंदू उत्सव समिति के द्वारा निकाले गए चल समारोह में भगवान राम के पूरे परिवार की झांकी भी तैयार की गई. वहीं व्यायाम शाला से जुड़े पहलवानों ने एक से एक बढ़कर करतब दिखाए. एसजीएन से जुड़े अनूप शर्मा ने बताया की यहां पर हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें सदस्यों के द्वारा सालभर सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विश्वकल्याण के लिए आहुतियां छोड़ी जाती है.
चल समारोह का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया. लोगों ने जुलूस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. उधर भैरव शक्तिपीठ पर देर रात विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद सुन्दरकाण्ड की चौपाइयों पर विश्वकल्याण और प्राणियों में सद्भावना के लिए पंडित प्रह्लाद अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में आहुतियां छोड़ी गई.