इंदौर। लोकसभा चुनाव के चलते चेकिंग अभियान के तहत GRP ने व्यापारी को 2 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि ये राशि लोकसभा चुनाव में उपयोग के लिए ले जाई जा रही थी.
2 लाख रुपए कैश के साथ व्यापारी गिरफ्तार, चुनाव में इस्तेमाल की थी आशंका - जीआरपी
इंदौर GRP ने चेकिंग के दौरान एक व्यापारी को 2 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है.
लोकसभा चुनाव
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक विहित गुप्ता को हिरासत में लिया, जिसकी तलाशी लेने पर 2 लाख रुपए कैश मिले. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एक कपड़ा व्यापारी है और जबलपुर से कपड़े की डिलीवरी के पैसे लेकर आ रहा था. आचार संहिता को लगे एक महीने से ऊपर हो गया है. इस दौरान पुलिस तकरीबन 38 लाख रुपए से अधिक नकद पकड़ चुकी है.