धार। मनावर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी वीरू भील पर तीन थानों पर चोरी, लूट, बलात्कार जैसे लगभग 14 मामले दर्ज थे. आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था.
3 साल से फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर रेप, लूट, चोरी समेत 14 केस हैं दर्ज - vicious criminal
चोरी, लूट, बलात्कार जैसे आपराधिक मामलों के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
अपराधों पर नियंत्रण और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनावर थाना प्रभारी संजय रावत ने टीम गठित कर पुलिस चौकी जिराबाद के नजदीक से आरोपी वीरू को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आरोपी के खिलाफ थाना बाग में 8 प्रकरण, थाना मनावर में 4 केस, थाना गंधवानी में 2 केस दर्ज थे. वीरू भील पर चोरी, लूट, बलात्कार और डकैती जैसे आरोप हैं. धार एसपी ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. आरोपी 2016 से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.