मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रीवा में शराब, पिस्टल, कारतूस बरामद के साथ बदमाश गिरफ्तार - mp news

सीधी से अवैध शराब की खेप लोड करके रीवा तरफ आ रहे तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध शराब जब्त

By

Published : May 17, 2019, 10:58 AM IST

रीवा। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर तस्कर को देर रात पुलिस गिरफ्तार किया है. तस्कर इरशाद अली अमहिया सीधी से अवैध शराब की खेप लेकर रीवा की ओर आ रहा था, इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब जब्त

पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर इरशाद अली अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा था. पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने डीएसपी राजीव पाठक, गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर और बिछिया थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की गई. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी देखा उसे ट्रकों को तिरछा खड़ा करके गाड़ी धीमी कराई और एयर गन से फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान शातिर तस्कर गाड़ी से उतर कर टनल में कूद गया जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया.
पुलिस ने गाड़ी में सवार उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है. तलाशी के दौरान गाड़ी में 40 पेटी अवैध शराब, पिस्टल और चार जिंदा कारतूस समेत असलहा बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details