मुरैना। किसान सम्मान निधि योजना के सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी खामियों से परेशान पटवारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. पटवारियों ने बताया कि इस परेशानी को लेकर राजस्व मंत्री व प्रमुख सचिव को पत्र लिख चुके हैं, उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल कलेक्टर ने जल्द ही समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है.
किसान सम्मान निधि सॉफ्टवेयर की खामियों से खफा पटवारी संघ, प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी - mp
किसान सम्मान निधि योजना के सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी खामियों से परेशान पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही पटवारियों ने कहा है कि जब तक सॉफ्टवेयर को सुधारा नहीं जाता, तब तक हम कार्य नहीं करेंगे.
क्या है मामला-
⦁ किसान सम्मान निधि योजना के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामी से परेशान पटवारी.
⦁ सॉफ्टवेयर की दिक्कत से परेशान पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन.
⦁ प्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष कपूर सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.
⦁ सॉफ्टवेयर की खामी को लेकर राजस्व मंत्री व राजस्व सचिव व कलेक्टर को भी पत्र लिख चुके हैं.
⦁ समस्या का निराकरण करने के बजाय काम करने का दवाब बनाया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही हैः पटवारी
⦁ पटवारी संघ ने कहा कि अगर इस सॉफ्टवेयर को जल्द सुधारा नहीं गया तो इस सॉफ्टफेयर पर काम नही करेंगे.
⦁ कलेक्टर प्रियंका दास ने पटवारियों को आश्वासन दिया है कि इसके लिए शासन स्तर पर चर्चा हो रही है, जल्द सुधार लिया जाएगा.