भोपाल। वाटर स्पोर्ट्स खेलने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी भोपाल में 3 दिवसीय कयाकिंग- केनोइंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के 13 देशों हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग- केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन, दुनिया भर के 13 देश लेंगे हिस्सा - भोपाल
वाटर स्पोर्ट्स खेलने वाले खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राजधानी भोपाल में 3 दिवसीय कयाकिंग- केनोइंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के 13 देशों हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च से 25 मार्च कर किया जा रहा है. प्रतियोगिता में यूरोप,साउथ ईस्ट, अफ्रीका से 13 देश भाग ले रहे है, जिनमें यूक्रेन, पुर्तगाल, फिलीपींस, चीन ,स्वीडन, तुनिशिया, केन्या, ताजीकिस्तान, होंग कोंग,नाइजीरिया, म्यांमार और मलेशिया शामिल है.
इंडियन कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में इसलिए किया गया है. ताकि देश के ज्यादा से ज्यादा वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को मौका मिल सकें. उनका कहना है कि ज्यादातार इस प्रतियोगिता विदेशों में होता है जिसमें देश से कम ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते है. प्रतियोगिता में देश के 30 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है.