मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

EVM पर प्रश्नचिन्ह लगाना गलत, छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं: ओपी रावत

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस से चर्चा के दौरान कहा कि राजनीतिक लोग इलेक्शन कमीशन को पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में धन का दुरुपयोग बढ़ रहा है.

ओपी रावत, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

By

Published : Apr 20, 2019, 3:14 PM IST

इंदौर। देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने चुनाव आयोग के साथ राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली मनमानी पर बात की. प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोग इलेक्शन कमीशन को पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव में धन का दुरुपयोग बढ़ रहा है, इसलिए कई जगह आयोग द्वारा चुनाव स्थगित किया गया है.

EVM पर ओपी रावत का बयान

सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार इंदौर आए ओपी रावत ने बताया कि सारे विश्व में लोग ईवीएम की तारीफ करते हैं, बावजूद इसके हमारे यहां पार्टियां ईवीएम पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हित में आज समय की मांग यही है कि वोटर को ज्यादा से ज्यादा सशक्त होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की तलाशी लेने पर निलंबित हुए आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में पर्यवेक्षक को पहले ही चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को सूचित करना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details