होशंगाबाद। जिले की क्राइम ब्रांच ने आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसकी शिकायत डिप्टी ब्रांच मैनेजर संजीत राजोरिया ने दर्ज कराई थी. आरोपी तरनदीप सिंह बग्गा छिंदवाड़ा का रहने वाला है, 10 अगस्त को उसने 92 पॉइंट 50 ग्राम सोने के नकली आभूषण रखकर दो लाख 92 हजार 292 रुपए नकद लोन लिया. इसी प्रकार 11 अगस्त को फिर से आरोपी सौ ग्राम सोने के आभूषण लेकर लोन शाखा में पहुंचा. जिस पर बैंक मैनेजर को शक हुआ और उन्होंने सुनार से उक्त आभूषण की जांच कराई तो वह नकली पाया गया.
बैंक में नकली सोना गिरवी रख लेता था लोन, गिरफ्तार - Thug arrested
होशंगाबाद जिले की पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर लोन लेने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है.
नकली सोना गिरवी रख लोन लेने वाला गिरफ्तार
मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने आरोपी तरनदीप सिंह के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है, वहीं आरोपी को छिंदवाड़ा से 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.