राजगढ़। बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई के छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
राजगढ़: बेरोजगारी के खिलाफ NSUI का हल्लाबोल, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - unemployment
बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई के छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.इस बीच छात्रों ने मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही छात्रों ने सड़क पर जूतों की पॉलिश कर अपना विरोध प्रकट किया.
दरअसल, केन्द्र सरकार के खिलाफ एनएसयूआई के छात्रों ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए, सड़क पर चाय का ठेला लगाया और गुजरने वाले राहगीरों को चाय पिलाई. इस बीच छात्रों ने मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही छात्रों ने सड़क पर जूतों की पॉलिश कर अपना विरोध प्रकट किया.
एनएसयूआई के जिलााध्यक्ष राहुल दांगी ने बताया, कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने युवाओं से वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन पीएम मोदी अभी तक देश के युवाओं को नौकरी नहीं दे पाए है.देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए उन्होंन केन्द्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार माना.